होम देश जम्मू-कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में तिरंगा फहराया

जम्मू-कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में तिरंगा फहराया

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि पथराव की घटनाओं के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में कमी आई है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक । एएनआई

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया. राज्य के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है. इस मौके पर एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है, जो 1990 में हजारों की संख्या में घाटी छोड़कर चले गए थे. मलिक ने यह भी कहा कि पथराव की घटनाओं के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में कमी आई है.

इससे पहले झंडा फहराने के बाद राज्यपाल ने सुरक्षा बलों के परेड का निरीक्षण किया.

अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस हैं लद्दाख में भी खुशी से इस पर्व को मनाया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि, श्रीनगर सहित कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दी गई हैं लेकिन, घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रतिबंध जारी हैं.

आपको बता दें, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति के आदेश से 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था.

(आईएएनएस इनपुट के साथ )

Exit mobile version