होम देश अब टीडीपी सांसद के घर पर इनकम टैक्स का छापा, धरने पर...

अब टीडीपी सांसद के घर पर इनकम टैक्स का छापा, धरने पर बैठे नेता

इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार रात को आंध्र प्रदेश के टीडीपी सांसद गल्ला जयदेव के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी कर खंगाला.

news on politics
जयदेव गल्ला | फेसबुक

नई दिल्लीः इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार रात को आंध्र प्रदेश के टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी कर खंगाला. इसके विरोध में टीडीपी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन शुरू कर दिये हैं. टीडीपी के प्रवक्ता लंका दिनाकरन ने बताया कि इनकम टैक्स का छापा गुंटूर के टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर किया गया है. पार्टी के नेता गल्ला जयदेव के साथ धरने पर बैठे हैं.

वहीं छापे की कार्रवाई के बाद जयदेव ने कहा हमारे आदमी को हिरासत में लिया गया है हमें नहीं पता कि वह कहां है, हमें विस्तार से बताया जाय. हमें क्यों टार्गेट किया जा रहा है, छापे केवल टीडीपी नेताओं के खिलाफ ही क्यों पड़ रहे हैं, अगर चुनाव आयोग और एजेंसियां निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं तो ऐसा सभी पार्टियों के साथ होना चाहिए.

वहीं तेदेपा प्रवक्ता एल दिनाकरन ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा उन्हें नहीं मालूम कि यह छापे चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद पड़े हैं या जगनमोहन ने मोदी को इसके लिया इशारा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम अपनी बी टीम जगनमोहन रेड्डी की तरफ से बदले की राजनीति कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने पिछले साल मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कमान संभाली थाी. व्यवसायी गल्ला पहली बार टीडीपी से सांसद बने हैं. गल्ला राज बैटरी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. पिता कंपनी के मालिक हैं और उन्होंने अमेरिका से पॉलिटिकल साइंस और अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है.

Exit mobile version