होम देश आयकर विभाग ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के परिसर से तीन करोड़ रुपये...

आयकर विभाग ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के परिसर से तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने नोएडा में एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर करीब तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बरामद तीन करोड़ रुपये की नकदी 2000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट के रूप में परिसर में बनाए गए निजी लॉकर में रखी मिली।

सूत्रों ने कहा कि 30 जनवरी को ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ मिलने के बाद तलाशी शुरू की गई थी और कार्रवाई जारी है।

उन्होंने कहा कि अब तक करीब तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं और विभाग इसके स्वामित्व तथा स्रोत की जांच कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर से हैं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version