होम देश नोएडा में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 1.43 करोड़ रुपये...

नोएडा में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 1.43 करोड़ रुपये ठगे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में साइबर अपराधियों ने एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति को घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ कथित रूप से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के प्रवक्ता ने मुताबिक, सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर संदेश आया जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी और फिर उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया।

प्रवक्ता के मुताबिक, इस दौरान जालसाजों ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर बात करनी शुरू कर दी और वह ज्यादा मुनाफा कमाने के झांसे में आकर आरोपियों के बताए गए ऐप के जरिए कंपनियों में लगातार निवेश करते रहे।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कुल 1.43 करोड़ रुपये निवेश कर दिए तथा वह जब अपने मुनाफे की रकम को निकालने लगे तो जालसाजों ने ऐप पर उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि जब उन्होंने उनसे अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाज उनसे और रुपये निवेश करने को कहने लगे।

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में साइबर अपराधियों ने गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली एक युवती को घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ 41 लाख रुपये की ठगी कर ली ।

उन्होंने बताया कि इस बाबात सेक्टर 20 थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version