होम देश तमिलनाडु के लिए IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले कुछ दिनों...

तमिलनाडु के लिए IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले कुछ दिनों में हो सकती है भारी बारिश

आईएमडी के एक अधिकारी के मुताबिक, 'बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में एक चक्रवातीय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले चार-पांच दिनों में इसके पश्चिम- उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर । एएनआई

चेन्नईः देश के मौसम विभाग, आईएमडी ने तमिलनाडु के लिए 23 और 24 नवंबर को यलो अलर्ट और 25 व 26 नवंबर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में एक चक्रवातीय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले चार-पांच दिनों में इसके पश्चिम- उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.’

एजेंसी ने आगे बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व साइक्लोनिक सर्कुलेशन से एक ट्रफ पड़ोसी तमिलनाडु के तट तक लोवर ट्रोपोस्फोरिक एरिया तक फैला हुआ है.

आईएमडी के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक, केरल, माहे, पुडुचेरी और कराइकल में अगले पांच दिनों में हल्के से भारी बारिश तक हो सकती है. आईएमडी ने आगे कहा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में अगले पांच दिनों में भारी बारिश हो सकती है जबकि केरल और माहे में 25 और 26 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में AQI लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, न्यनूतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस


 

Exit mobile version