होम देश तहसील कार्यालय में मिली 2.74 लाख रुपये की अवैध राशि, कैशियर गिरफ्तार

तहसील कार्यालय में मिली 2.74 लाख रुपये की अवैध राशि, कैशियर गिरफ्तार

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के एक संदिग्ध मामले में बृहस्पतिवार को छतरगढ़ तहसील कार्यालय की आकस्मिक जांच की और इस दौरान जांच दल को 2,74,400 रुपये की संदिग्ध नकदी मिली। इस मामले में तहसील कार्यालय का सूचना सहायक सह खजांची को गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार उसकी बीकानेर टीम को सूत्रों से सूचना मिली कि छतरगढ़ तहसील कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्री में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खजांची तथा कम्प्यूटर चालक आपस में मिलीभगत कर अवैध रूप से कमीशन राशि ले रहे है। टीम को इस राशि के कैशियर के पास होने सूचना थी।

ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय छतरगढ़ में आकस्मिक छापा मारा। इस दौरान तहसील कार्यालय के सूचना सहायक सह खजांची इरफान भाटी के पास कुल 2,74,400रूपये मिले तथा कमीशन राशि का हिसाब किताब मिला। आरोपी सूचना सहायक ने इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे उक्त अवैध राशि रजिस्ट्री कमीशन के बदले ली गई रिश्वत प्रतीत होने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार छतरगढ़ तहसील कार्यालय के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version