होम देश आईआईएम रायपुर ने केंद्रीय भंडार के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार...

आईआईएम रायपुर ने केंद्रीय भंडार के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय भंडार के अधिकारियों के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-रायपुर द्वारा तैयार किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरुआत की और इसे सरकारी संगठन द्वारा अपने कार्यबल की कुशलता में इजाफे के लिए की गई एक बेहतरीन पहल बताया।

यह कार्यक्रम कर्मचारियों के कौशल में सुधार करने और बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

अपने संबोधन में सिंह ने आईआईएम-रायपुर के साथ इस सहयोग के माध्यम से कर्मचारी विकास के लिए केंद्रीय भंडार की प्रतिबद्धता की सराहना की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सिंह के हवाले से कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव और एक सरकारी संगठन द्वारा अपने कार्यबल के विकास और कुशलता को बढ़ाने की एक बेहतरीन मिसाल है।

केंद्रीय भंडार के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आईआईएम-रायपुर के साथ साझेदारी राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्टता और निरंतर प्रयास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है’’।

आईआईएम-रायपुर के निदेशक राम कुमार काकानी ने कहा कि इस सार्थक सहयोग के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सशक्तीकरण और विकास के एक नए युग की शुरुआत होगी।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version