होम देश भारत की बजाय UAE में होगा ICC T20 विश्व कप: BCCI अध्यक्ष...

भारत की बजाय UAE में होगा ICC T20 विश्व कप: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल खत्म होने के ठीक बाद टी20 विश्व कप शुरू होगा. क्वॉलीफायर्स ओमान में हो सकता है और बाकी के मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजहां में होंगे.

news on sports
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली | ट्विटर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा.

यह टूर्नामेंट अक्टूबर–नवंबर में आयोजित किया जाएगा.

गांगुली ने कहा, ‘हमने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जा सकता है. इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है.’

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘कोई नहीं जानता कि अगले 2-3 महीनों बाद क्या होगा. सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि आईसीसी को बीसीसीआई ये जानकारी देगी कि टी-20 विश्व कप को यूएई में कराया जाए जो कि भारत के बाद सबसे अनुकूल जगह है. हम चाहते हैं कि ये भारत में हो और हमारी प्राथमिकता यही है.’

उन्होंने बताया, ‘खेल का समय वही रहेगा. आईपीएल खत्म होने के ठीक बाद ये शुरू होगा. क्वॉलीफायर्स ओमान में हो सकता है और बाकी के मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजहां में होंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिये चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चार मई को सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने के बाद ऐसी संभावना बन गयी थी. आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही होगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: अफगान राजदूत मामुंदजे बोले- कई तालिबान नेता सुलह को तैयार, भारत को उनसे बातचीत करनी चाहिए


 

Exit mobile version