होम देश हिमाचल प्रदेश : रोड शो में शामिल होने जा रहे पांच लोगों...

हिमाचल प्रदेश : रोड शो में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की कार के खड्ड में गिरने से मौत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

शिमला, 17 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रोड शो में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की बुधवार को उस समय मौत हो गई जब उनकी कार 600 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब पांच किलोमीटर दूर शिलटी रोड पर हुआ।

पुलिस के मुताबिक अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया है और कार एवं अन्य शवों को खड्ड से निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान किन्नौर जिला निवासी अरुण सिंह, अभिषेक, उपेंद्र, तनुज कुमार और समीर के तौर पर की गई है। पांचों रिकांगपिओ स्थित शुदरांग महिंद्रा शो रूप से महिंद्रा बोलरो एसयूवी गाड़ी में सवार होकर सांगला रोड शो के लिए जा रहे थे। वाहन नया था और उसका पंजीकरण नंबर भी आवंटित नहीं किया गया था।

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version