होम देश ग्रामीण छात्रों में वैज्ञानिक रुचि को बढ़ावा देने के लिए अंतरिक्ष प्रयोगशाला...

ग्रामीण छात्रों में वैज्ञानिक रुचि को बढ़ावा देने के लिए अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनाएगी हिमाचल सरकार

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 19 जून (भाषा) ग्रामीण बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर की अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल ने कहा कि घुमारवीं के उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में इस प्रयोगशाला को स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर की एक पंचायत के मॉडल का अध्ययन करने के बाद यहां अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए परियोजना का खाका तैयार किया गया है।

पटेल ने कहा कि अंतरिक्ष प्रयोगशाला में छात्र अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली और ड्रोन निर्माण सहित इसरो की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version