होम देश हिजाब विवाद : हरनाज संधू बोलीं, भारत की लड़कियां कैसे कपड़े पहनें,...

हिजाब विवाद : हरनाज संधू बोलीं, भारत की लड़कियां कैसे कपड़े पहनें, इस पर बोलने का हक किसी को नहीं

हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर जब 2021 की मिस यूनिवर्स 22 साल की संधू से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह हर लड़की की अपनी च्वाइस है. हम अलग-अलग संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए.'

मिस यूनिवर्स 2021 चुने जाने के दौरान हरनाज संधू | फोटो- इंस्टाग्राम से.

चंडीगढ़ (पंजाब): मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू पंजाब में बुधवार को आयोजन के दौरान हिजाब विवाद पर अपने नजरिये को साझा किया.

हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बारे में जब उनकी राय को पूछा गया तो 22 साल संधू ने कहा, ‘यह हर लड़की की अपनी च्वाइस है. यह बोलने का किसी को हक नहीं कि भारत की लड़कियां कैसे रहें और कैसा ड्रेस पहनें.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, वो गलत हैं.’

मिस यूनिवर्स 2021 ने ये भी कहा, ‘यहां तक अगर वह किसी के द्वार डॉमिनेट की जा रही हैं तो उन्हें आगे आने और बोलने का हक है. जो जैसा रहना चाहता है उसे वैसा रहने दें. हम अलग-अलग संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए.’

हिजाब को लेकर कर्नाटक इस साल जनवरी में विवाद शुरू हुआ था राज्य को उडूपी जिले में सरकारी महिला पीयू कालेज कि उन्हें क्लास में जाने से रोक दिया गया. इस दौरान हुए विरोध-प्रदर्शन के के दौरा कुछ छात्राओं ने दावा किया कि उन्हें कालेज में हिजाब पहनकर जाने रोक दिया गया.

हरनाज कौर संधू 2021 की मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं, वह 21 साल बाद इस प्रतिष्ठित खिताब को हासिल करने वाली भारत तीसरी महिला हैं.

Exit mobile version