होम देश दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सोमवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि11 गृह मंत्रालय चीन एप

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की

नयी दिल्ली, गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रादे10 इसरो लीड उपग्रह

इसरो का 2022 में पहला प्रक्षेपण: धरती पर नजर रखने वाला उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2022 के अपने पहले प्रक्षेपण अभियान के तहत धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 और दो छोटे उपग्रहों को पीएसएलवी-सी 52 के जरिए सोमवार को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया। इसरो ने इसे ‘‘अद्भुत उपलब्धि’’ बताया है।

प्रादे26 नगर निकाय चुनाव बंगाल नतीजे

टीएमसी ने बंगाल में चारों नगर निगमों में प्रचंड जीत हासिल की

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में चारों नगर निगमों बिधाननगर, सिलीगुड़ी, चंदरनगर और आसनसोल में जीत दर्ज की। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

चुनाव18 चुनाव उप्र मोदी

गोवा में तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है: प्रधानमंत्री मोदी

अकबरपुर (कानपुर देहात), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है।

चुनाव17 चुनाव उप्र मतदान प्रतिशत अपराह्न एक बजे

उप्र विस चुनाव: दूसरे चरण में अपराह्न एक बजे तक करीब 39 फीसदी मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 34,113 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से कम

नयी दिल्ली, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गयी है जबकि करीब 37 दिनों बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गयी है।

प्रादे22 कर्नाटक हिजाब स्कूल

हिजाब विवादः कर्नाटक में उच्च विद्यालय फिर से खुले

बेंगलुरु, कर्नाटक में उच्चतर विद्यालय सोमवार को फिर से खुल गए। उच्चतर विद्यालयों को हिजाब को लेकर विवाद के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर बंद कर दिया गया था।

अर्थ14 थोक मुद्रास्फीति

थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 12.96 प्रतिशत पर, खाद्य वस्तुएं महंगी हुईं

नयी दिल्ली, खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने के बावजूद जनवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति घटकर 12.96 प्रतिशत पर आ गई। सरकारी आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है।

चुनाव8 चुनाव पंजाब अमरिंदर साक्षात्कार

पंजाब में राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल है मुकाबला: अमरिंदर

पटियाला, पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रहे एवं पंजाब लोक कांग्रेस के सुप्रीमो अमरिंदर सिंह का मानना है कि विधानसभा चुनाव में किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन की स्थिति मजबूत हो रही है।

वि7 जयशंकर फिलीपीन

जयशंकर ने फिलीपीन के विदेश मंत्री से व्यापक मुद्दों पर चर्चा की

मनीला, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपीन की पहली यात्रा पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देश के अपने समकक्ष टियोडोरो एल लोक्सिन के साथ सोमवार को व्यापक चर्चा की।

अर्थ15 सीतारमण-आरबीआई

एबीजी शिपयार्ड घोटाला बैंकों ने कम समय में पकड़ा, खाता संप्रग के कार्यकाल में एनपीए बना : सीतारमण

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है एबीजी शिपयार्ड का खाता पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में एनपीए (गैर-निष्पादित आस्ति) हुआ था और बैंकों ने औसत से कम समय में इसे पकड़ा और अब इस मामले में कार्रवाई चल रही है।

खेल9 खेल आईपीएल आर्चर

नये अध्याय की शुरूआत का इंतजार है : मुंबई इंडियस में शामिल आर्चर ने कहा

मुंबई, चोट के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल सकने के बावजूद मुंबई इंडियंस द्वारा आठ करोड़ रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि यह उनके कैरियर के नये अध्याय की तरह है ।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version