होम देश हरियाणा के राज्यपाल ने ‘शिक्षा कुंभ’ की शुरुआत की

हरियाणा के राज्यपाल ने ‘शिक्षा कुंभ’ की शुरुआत की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ‘शिक्षा कुंभ’ कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि इसका उद्देश्य नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा कुंभ शैक्षिक नवाचार, सहयोग और सशक्तीकरण का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह शिक्षा सुधार करने में मदद करेगा और भारत के शाश्वत सांस्कृतिक व दार्शनिक मूल्यों के अनुरूप इसका संरक्षण सुनिश्चित करेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि ‘शिक्षा कुंभ’ का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अनुकूल माहौल बनाना है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version