होम देश दिल्ली में आवासीय क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने को लेकर सोमवार...

दिल्ली में आवासीय क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने को लेकर सोमवार को जारी होगा गाइडबुक

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) ‘दिल्ली डायलॉग एंड डेवेलपमेंट कमीशन’ बिजली से चलने वाले वाहनों को आवासीय क्षेत्र में चार्ज करने के संबंध में सोमवार को ‘गाइडबुक’ जारी करेगा ताकि शहर के सभी आवासीय क्षेत्रों में ऐसे वाहनों को चार्ज करना और उनका उपयोग आसान हो सके।

‘वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ के साथ मिलकर यह ‘गाइडबुक’ जारी किया जाएगा।

रविवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह दस्तावेज आवासीय सोसायटी को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के महत्व, योजना में शामिल विस्तृत प्रक्रिया, पार्किंग क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन लगाने और उसके प्रबंधन के बारे में बताएगा।

बयान के अनुसार, दस्तावेज सामान्य चिंताओं जैसे जगह की कमी, धन की कमी, मीटर पर लोड के प्रबंधन आदि के बारे में बताएगा और ‘आरडब्ल्यूए’ के लिए बेहतर उपाय सुझाएगा।

इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत वसंत कुंज के पॉकेट बी और सी में दो चार्जरों का उद्घाटन करेंगे जिन्हें दिल्ली सरकार की एकल खिड़की सुविधा के तहत लगाया गया है।

बयान के अनुसार, इस दस्तावेज की मदद से दिल्ली सरकार आवासीय सोसायटी, नियोजित कालोनी, डीडीए फ्लैट, सहकारी समूह की हाउसिंग सोसायटी, सरकारी आवासीय सोसायटी आदि को साथ आकर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगी।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version