होम देश जम्मू-कश्मीर हमला: पुलिस के हत्थे चढ़ा ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी

जम्मू-कश्मीर हमला: पुलिस के हत्थे चढ़ा ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी

भारी सुरक्षा के बीच जम्मू के बस स्टैंड पर हुआ एक ग्रेनेड हमला. पुलिस की जांच जारी. हमले में 28 लोगों के घायल होने की खबरे हैं.

Kashmir-Strike
प्रतिकात्मक फोटो | पीटीआई

नई दिल्ली: जम्मू के एसआरटीसी बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर जो ग्रेनेड हमला हुआ था उसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 28 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हमलावर बस के नीचे ग्रेनेड फेंककर भाग निकला था.

इसके बाद घायलों को तुरंत पास ही के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां इनका इलाज किया गया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया. राज्य पुलिस के मुताबिक इस ग्रेनेड हमले में 28 लोग घायल हुए हैं. पहले 18 लोगों के घायल होने की ख़बर आई थी,लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हमले की निंदा की है. मृतकों के परिजनों के लिए उन्होंने पांच लाख़ रुपए के मुआवज़े का एलान किया है. वहीं, घायलों के लिए उन्होंने 20,000 रुपए के मुआवज़े का एलान किया है.

आतंकी हमला है या नहीं जांच चल रही है

हमले के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मी और सुरक्षबलों ने बस स्टैंड को खाली करवा दिया है. लोगों की आवाजाही फिल्हाल रोक दिया गया है.वहीं आसपास के क्षेत्रों के जांच शुरू कर दिया है. पूरे जम्मू में पहले ही हाई अलर्ट है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्थानीय लोगों का कहना था कि एक अनजान व्यक्ति ने पहले अपनी बाइक को खड़ी की,वैसे ही तेज़ धामके की आवाज़े सुनाई दी.पहले लगा कि कहीं टायर फटा हो,लेकिन बाद में पता चला कि ग्रेनेड फटा है. इसमें कई लोग घायल हुए है. जिस जगह ब्लास्ट हुआ है वहां एक स्थानीय फल मंडी भी है.पुलिसकर्मी वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी ले रही है.

हमले के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी जम्मू एमके सिंन्हा कहा है कि यह ग्रेनेड हमला था.इसमें 18 लोग घायल हुए है.सभी का उपचार चल रहा है. फिल्हाल यह आंतकवादी हमला है या नहीं इस की पुलिस अभी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का गुरुवार को जम्मू आने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रक्षा मंत्री का दौरा निरस्त हो गया. इस दौरे को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई थी.

हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घायलों के प्रति संवेदनाएं जताई.

Exit mobile version