होम देश सरकार ने रेल सुरक्षा के लिए आवंटित पैसे बर्तनों, कारों के किराये...

सरकार ने रेल सुरक्षा के लिए आवंटित पैसे बर्तनों, कारों के किराये और फूट मसाजर पर खर्च किए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कांग्रेस ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की वर्ष 2021 की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने रेल सुरक्षा के लिए आवंटित पैसे का दुरुपयोग करते हुए इसे मिट्टी के बर्तनों, कारों के किराये, फर्नीचर, लैपटॉप और फूट मसाजर पर खर्च कर दिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘रेलवे सुरक्षा के लिए आवंटित पैसे का इस तरह से इस्तेमाल किया गया। यह कैग ने पता लगाया है।’’

कैग रिपोर्ट के कुछ तथ्यों का हवाला देते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि सरकार ‘राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष’ का दुरुपयोग करते हुए मिट्टी के बर्तनों, कारों के किराये, फर्नीचर, लैपटॉप और फूट मसाजर पर खर्च करती आ रही है।

सरकार के सूत्रों का कहना है कि कैग रिपोर्ट पर रेलवे की ओर से जल्द जवाब दिया जाएगा।

भाषा हक हक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version