होम देश मोदी सरकार ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस...

मोदी सरकार ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ली

अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी परिवार को अब पूरे भारत में सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलेगी.

news on politics
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो | प्रवीण जैन, दिप्रिंट

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. इससे पहले सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई थी, जिसका काफी विरोध भी हुआ था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गांधी परिवार को अब पूरे भारत में सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलेगी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा आकलन करने के बाद गांधी परिवार को मिली विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया.

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस वापस लिए जाने पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल रोष व्यक्त किया है. अहमद पटेल ने भाजपा पर हमला करते हुए लिखा कि पार्टी प्रतिशोध तंत्र पर काम कर रही है. दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार जिन्होंने अपनी जिंदगी आतंक और हिंसा में गंवाई है से बदला लेने जैसा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं कांग्रेस पार्टी के ही दूसरे नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी से पूछा है कि एक महीने पहले तक तो भाजपा सरकार राहुल गांधी के साथ एसपीजी विदेश तक भेजना चाहती थी लेकिन एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि इसे पूरी तरह से ही वापस ले लिया गया है. जयवीर आगे लिखते हैं एसपीजी की वापसी वास्तविक सुरक्षा जोखिम का मूल्यांकन कर ली गई है न कि सस्ते राजनीतिक मूल्यांकन कर.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी के पति एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों की हत्या की गयी थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version