होम देश यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज करे सरकार: वाम...

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज करे सरकार: वाम दल

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) वाम दलों ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह यूक्रेन से छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए प्रयास तेज करे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया और कहा कि इससे सभी भारतीय नागरिकों को दुख हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भारत सरकार की दूरदर्शिता की कमी के चलते भारतीय नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। हमें इस युद्ध क्षेत्र से सभी भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सबकुछ करना चाहिए।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। भारत सरकार से आग्रह है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए प्रयास तेज किए जाएं।’’

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोप के इस युद्धग्रस्त देश के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई। इसके कुछ ही घंटे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया था।

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी युद्ध और वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई। पिछले 48 घंटे में यूक्रेन के मुद्दे पर उनकी यह चौथी बैठक है।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version