होम देश पहाड़िया और बिरहोर जनजाति के दो कर्मियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी

पहाड़िया और बिरहोर जनजाति के दो कर्मियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी

रांची, 20 फरवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहाड़िया जनजाति के बलिराम पहाड़िया (भूतपूर्व पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यालय, पोड़ैयाहाट) की आश्रित पत्नी फूलमुनी पहाड़िन और बिरहोर जनजाति के पुना बिरहोर (भूतपूर्व अनुसेवक, प्रखंड कार्यालय दुलमी, रामगढ़) की आश्रित पत्नी जीतो देवी की अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवा में समूह ‘घ’ के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी विज्ञप्ति में रविवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य सरकार की पहल को मूर्त रूप देने के लिए अब इस फैसले को निर्धारित शैक्षणिक अर्हता पूरी करने की औपचारिक स्वीकृति के लिए 24 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार ने 25 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले 24 फरवरी को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कराने का निर्णय लिया है।

भाषा

इन्दु पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version