होम देश गोवा : मनोरोगी ने कार पर हथौड़े से हमला किया, हिरासत में

गोवा : मनोरोगी ने कार पर हथौड़े से हमला किया, हिरासत में

पणजी, 27 नवंबर (भाषा) गोवा में एक राजमार्ग पर एक मनोरोगी व्यक्ति ने बिना उकसावे के एक कार पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले के वक्त कार में सवार व्यक्ति दाबोलिम हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक अनंत गांवकर ने बताया कि यह घटना पोरवोरिम इलाके में ओ’कोक्विरो जंक्शन के समीप शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर मनोरोगी है।

इस घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया मंचों पर भी काफी प्रसारित हुआ।

हमले के वक्त कार में सवार एंथनी डायस कैंडोलिम से हवाई अड्डे की ओर जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब कार एक यातायात सिग्नल पर रुकी तो मोटरसाइकिल सवार आरोपी चार पहिया वाहन के सामने आ गया तथा उसे रुकवा दिया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कार की विंडशील्ड, दरवाजे, छत, बायीं ओर की हेडलाइट और कार के अन्य हिस्सों पर बिना किसी उकसावे के हथौड़ा मारना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि कार में सवार व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी को बाद में हिरासत में लिया गया तथा उसे गोवा के बैंबोलिम में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइकाइट्री एंड ह्यूमैन बिहेवियर’ में भर्ती कराया गया है क्योंकि उसका मानसिक बीमारी का इतिहास रहा है।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version