होम देश ग्लेनमार्क फार्मा और सैनोटाइज रिसर्च ने भारत में कोविड इलाज के लिए...

ग्लेनमार्क फार्मा और सैनोटाइज रिसर्च ने भारत में कोविड इलाज के लिए नेजल स्प्रे लॉन्च किया

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) ‘ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स’ और उसकी साझेदार कनाडाई बायोटेक कंपनी ‘सैनोटाइज रिसर्च’ ने कोविड-19 संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (नाक के जरिए ली जाने वाली दवा) बुधवार को बाजार में उतारा। यह स्प्रे उन वयस्कों के लिए है जिनके संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा अधिक है।

भारत में इस दवा को ‘फैबीस्प्रे’ के नाम से बाजार में उतारा गया है। इससे पहले, मुंबई से परिचालित कंपनी ग्लेनमार्क को नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे के उत्पादन और बिक्री के लिए भारत के महा औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल गई थी।

फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version