होम देश स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर निजी अस्पताल मालिकों के विरोध को लेकर...

स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर निजी अस्पताल मालिकों के विरोध को लेकर गहलोत ने जताई नाराजगी

जोधपुर, 21 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक को लेकर निजी अस्पताल मालिकों के जारी विरोध पर नाराजगी व्यक्त की है।

गहलोत ने कहा कि चिकित्सा का पेशा धन कमाने का नहीं अपितु सेवा करने का माध्यम है।

उन्होंने निजी अस्पताल मालिकों पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा, ‘‘चूंकि वे धन कमा रहे हैं, इसलिए वे यह विधेयक नहीं चाहते। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’’

राजस्थान का स्वास्थ्य अधिकार विधेयक राज्य के निवासियों को अस्पतालों एवं क्लीनिक से मुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अधिकार देना चाहता है। इसमें निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा को संविधान में व्यवसाय नहीं, सेवा की श्रेणी में रखा गया है।

गहलोत ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुआ कोई व्यक्ति यदि निजी अस्पताल पहुंचता है, तो उसका तत्काल उपचार किया जाना चाहिए और इसका खर्च उनकी सरकार वहन करेगी।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version