होम देश अपराध महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में गैस लीक- लोगों को सांस लेने में...

महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में गैस लीक- लोगों को सांस लेने में हुई परेशानी, कोई हताहत नहीं

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया.

महाराष्ट्र के ठाणे में गैस लीक के वीडियो का स्क्रीनशॉट | ani

ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक रसायन फैक्टरी में बृहस्तपितवार को रात 10:22 गैस का रिसाव होने से उसके आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और कुछ घंटों तक लोगों को सांस लेने में परेशानी झेलनी पड़ी.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया.

नगर निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने 11:24 तक गैस लीक पर काबू पा लिया. हालत अब नियंत्रण में है. कोई हताहत नहीं हुआ है.

बादलपुर के निवासी एक शख्स ने बताया कि मैं अपने साथी कर्मियों के साथ पास की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. अचानक हमें सांस लेने में परेशानी शुरू हो गई. इसके बाद हमें पता चला कि इलाके की फैक्ट्री में गैस लीक हो रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘बदलापुर (पूर्व) की शिरगांव एमआईडीसी में फैक्टरी में रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली. सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजिल एसिड के अत्यधिक गर्म होने से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह घटना हुई.’’

उन्होंने बताया, ‘इसके परिणामस्वरूप फैक्टरी के आसपास तीन किलोमीटर के इलाके में रह रहे निवासियों ने कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की.’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और रिसाव को ठीक किया.

कदम ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे तक हालात काबू में कर लिए गए. इस घटना से किसी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version