होम देश जी20 की अध्यक्षता संकट के दौरान भारत के लिए वैश्विक एजेंडे को...

जी20 की अध्यक्षता संकट के दौरान भारत के लिए वैश्विक एजेंडे को आकार देने का बड़ा अवसर: श्रृंगला

कोलकाता, 30 जनवरी (भाषा) जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट बढ़ने के समय में भारत के लिए इस मंच की अध्यक्षता वैश्विक एजेंडे को आकार देने का एक बड़ा अवसर है।

श्रृंगला ने यहां कहा कि भारत के जी-20 दृष्टिकोण का आदर्श वाक्य ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’ के विचार के अनुरूप है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे पड़ोसी विकसित नहीं होते हैं तो हम पृथक रूप से विकास नहीं कर सकते। हम यह सुनिश्चित किए बिना समृद्धि की उम्मीद नहीं कर सकते कि हमारे पड़ोसी भी इस प्रगति का हिस्सा हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब जी20 के बड़े सवाल पर आते हैं। हम दुनिया भर के देशों के बढ़ते ऋण के मुद्दों के समाधान के संदर्भ में क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारी सोच और प्राथमिकता बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार होगी।’’

पूर्व विदेश सचिव श्रृंगला भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता में जी-20 अध्यक्षता के ‘यूनिवर्सिटी-कनेक्ट इंगेजिंग यंग माइंड्स प्रोग्राम’ को संबोधित कर रहे थे।

श्रृंगला ने संबोधन के बाद ‘पीटीआई’ के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे लिए जी20 की अध्यक्षता हासिल करना एक अनूठा अवसर है। हम अपने आख्यान को वैश्विक एजेंडे पर रख सकते हैं। हम इसका उपयोग अपनी अनूठी सांस्कृतिक विविधता, अपनी पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए भी कर सकते हैं।’’’

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version