होम देश आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसी के चार प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसी के चार प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

अमरावती, तीन जून (भाषा) आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में शुक्रवार को वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसी) के चार प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने यह घोषणा की। नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर खत्म हो गयी।

निर्वाचित उम्मीदवारों में वी. विजयसाई रेड्डी, बी. मस्तान राव, आर. कृष्णैया और एस. निरंजन रेड्डी शामिल हैं। राज्यसभा में अब वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटें हैं। उनमें से एक सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक सीट तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पास है।

राज्यसभा के वर्तमान चार सदस्य वी. विजयसाई रेड्डी (वाईएसआरसी) और वाई एस चौधरी, टी. जी. वेंकेटेश एवं सुरेश प्रभु (सभी भाजपा) इस साल 21 जून को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। विजयसाई दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए हैं।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version