होम देश मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले आए

मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले आए

आइजोल, छह जून (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जो इस साल सबसे कम दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,28,404 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 700 पर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि 41 नमूनों की जांच के बाद चार में संक्रमण की पुष्टि होने से दैनिक संक्रमण दर 3.54 प्रतिशत से बढ़कर 9.76 प्रतिशत हो गई।

राज्य में रविवार को कोविड-19 के नौ मामले सामने आए थे। मिजोरम में वर्तमान में 105 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,27,599 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य में अब तक 19.31 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, शनिवार तक 8.6 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version