होम देश चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर दो यात्रियों के पास से चार किलोग्राम सोना जब्त

चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर दो यात्रियों के पास से चार किलोग्राम सोना जब्त

चंडीगढ़, 27 मई (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुबई से आए दो यात्रियों के पास से चार किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, यह घटना 25 मई की है, जब सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री को रोका और उसके बैग की जांच करने पर उसमें से एक-एक किलो सोने की चार ईंटें मिलीं।

अधिकारी के अनुसार, सोने की ईंटों को एक तौलिये के अंदर छिपाया गया था और इनका बाजार मूल्य 2.08 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है।

इसके अलावा सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उसी उड़ान से आए एक अन्य यात्री को भी रोका और उसके पास से 7.36 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन के पांच कटे हुए टुकड़े बरामद किए। दोनों मामलों की जांच जारी है।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version