होम देश अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन के चार गिरफ्तार सदस्यों को डिब्रूगढ़...

अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन के चार गिरफ्तार सदस्यों को डिब्रूगढ़ ले जाया गया

डिब्रूगढ़, 19 मार्च (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल के संगठन के चारों गिरफ्तार सदस्यों को एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ लाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों को फिलहाल डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में रखा गया है।’’ उन्होंने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी।

डिब्रूगढ़ पुलिस दिन में इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन कर सकती है।

पंजाब सरकार ने रविवार को अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसके तहत राज्य पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

भाषा पारुल अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version