होम देश मप्र के पूर्व वन मंत्री पर बाघ अभयारण्य में पिकनिक मनाने का...

मप्र के पूर्व वन मंत्री पर बाघ अभयारण्य में पिकनिक मनाने का आरोप, जांच के आदेश

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

भोपाल, 20 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्य वन्यजीव वार्डन ने राज्य के पूर्व वन मंत्री विजय शाह द्वारा सतपुड़ा बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के मुख्य क्षेत्र में पिकनिक मनाए जाने के आरोपों के बीच अधिकारियों को मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

मामले में एक वन्यजीव कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री शाह ने अपने एक मित्र के साथ बाघ अभयारण्य में पिकनिक मनाई जोकि एक संरक्षित वन क्षेत्र है।

इससे पहले, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाह और उनका एक दोस्त नर्मदापुरम जिले में एसटीआर के मुख्य क्षेत्र में कथित तौर पर पिकनिक मनाते और आग जलाकर चिकन तथा अन्य खाद्य पदार्थ पकाते हुए दिखते हैं। ऐसी गतिविधियां संरक्षित वन्यजीव क्षेत्रों में प्रतिबंधित हैं।

वन्यजीव और आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने राज्य के मुख्य वन्यजीव वार्डन असीम श्रीवास्तव के पास शिकायत दर्ज कराई और इस घटना को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का घोर उल्लंघन बताया क्योंकि इससे एसटीआर के अंदर बाघों सहित जंगली जानवरों के जीवन को खतरा हो सकता है।

मामले में शाह की टिप्पणी नहीं मिल पाई।

श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि मामले में एक शिकायत प्राप्त हुई है और उन्होंने (एसटीआर के) संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

कथित तौर पर खुद शाह द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो में, पूर्व वन मंत्री एसटीआर के अंदर ‘सिद्ध बाबा पहाड़ी’ और आसपास के वनक्षेत्र तथा घाटियों की सुंदरता का वर्णन करते सुने जा सकते हैं।

भाजपा नेता को अपने दोस्त से पिकनिक और पकाए गए भोजन के बारे में बात करते हुए भी सुना जा सकता है, जिसे वन अधिकारियों ने आग जलाकर तैयार किया था। वीडियो में शाह के दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एक अच्छी जगह है जहां वे ‘दाल-बाटी’ के साथ पिकनिक का आनंद ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में, शाह कथित तौर पर वन अधिकारियों से पूछते हैं कि वे उनके लिए क्या पका रहे हैं, जिस पर वे जवाब देते हैं, ‘‘चिकन और भरता।’’

मुख्य वन्यजीव वार्डन को दी गई अपनी शिकायत में दुबे ने कहा कि मुख्य क्षेत्र में निजी वाहनों को अनुमति नहीं है, लेकिन पूर्व मंत्री के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया।

शाह ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हरसूद (एसटी) सीट से 59,996 मतों के अंतर से जीत हासिल की। वह लगातार चौथी बार विधायक बने हैं।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version