होम देश CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का 68 साल की उम्र में...

CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का 68 साल की उम्र में निधन

बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था.

पूर्व सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा | एएनआई

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह यहां निधन हो गया और माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वह 68 वर्ष के थे.

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि बृहस्पतिवार रात को सिन्हा के कोरोनावायरस संक्रमित होने का पता चला था.

बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और 2012 में सीबीआई प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पटना एवं दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई.


यह भी पढ़ें: पिछली बार की अपेक्षा कोविड की दूसरी लहर में ज़्यादा बीमार पड़ रहे हैं 0-19 आयु वर्ग के लोग: ICMR


 

Exit mobile version