होम देश मेंगलुरु हवाई अड्डे में 25.18 लाख रूपये की विदेशी मुद्राएं जब्त

मेंगलुरु हवाई अड्डे में 25.18 लाख रूपये की विदेशी मुद्राएं जब्त

मेंगलुरु (कर्नाटक), नौ फरवरी (भाषा) मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने पिछले दो दिन में दो यात्रियों से 25.18 लाख रूपये मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की है।

सीमाशुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये यात्री विदेशी मुद्राओं के नोटों को तस्करी करके देश से बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

विभाग के मुताबिक, केरल के कसारगोड के एक यात्री से 10,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए, जो इंडिगो की उड़ान से इस रकम को शारजाह ले जाने का प्रयास कर रहा था।

सीमाशुल्क विभाग का कहना है कि एक अन्य घटना में एक स्थानीय यात्री 90,000 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा) बैग में ले जाने की कोशिश कर रहा था और वह एयर इंडिया की उड़ान से दुबई जाने वाला था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया और विदेशी नेाट जब्त कर लिये गये।

विज्ञप्ति के अनुसार, ये मुद्राएं उनकी वैधता को साबित करने दस्तावेजों के बगैर ही ले जाई जा रही थीं। इविभाग ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

भाषा राजकुमार सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version