होम देश वॉट्सऐप पर सांप्रदायिक संदेश साझा करने पर पांच गिरफ्तार

वॉट्सऐप पर सांप्रदायिक संदेश साझा करने पर पांच गिरफ्तार

नवसारी, छह जुलाई (भाषा) गुजरात के नवसारी में एक वॉट्सऐप समूह में भड़काऊ संदेश साझा कर सांप्रदायिक तनाव को उकसाने की कोशिश के आरोप में बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक संजय राय ने बताया कि नवसारी निवासी आरोपियों ने संदेश साझा कर सांप्रदायिक तनाव भड़काने और नफरत फैलाने के लिए ‘साजिशन’ वॉट्सऐप पर एक समूह बनाया था।

राय के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि नवसारी पुलिस को 29 जून को पता चला कि ‘डीएबीएचईएल एसडीपीआई टीम’ नाम का वॉट्सऐप समूह ऐसे संदेश साझा कर रहा है जिससे हिंदू और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मंगलवार को मामला दर्ज किया गया और बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version