होम देश पुणे में केमिकल फैक्टरी में लगी आग, कम से कम 5 की...

पुणे में केमिकल फैक्टरी में लगी आग, कम से कम 5 की मौत और एक दर्जन लापता

पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज़ के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन भेजे गए.

पुणे के एक संयंत्र में लगी आग । फोटोः एनएनआई

पुणेः पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रासायनिक संयंत्र में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम पांच कर्मचारियों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग लापता हो गए.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज़ के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन भेजे गए.

पीएमआरडीए के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा, ‘कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद उनके कम से कम 17 कर्मचारी लापता हैं. हमने अब तक पांच शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है.


यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं


 

Exit mobile version