होम देश बंगाल में दो फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

बंगाल में दो फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक लौह कबाड फैक्टरी और जूट मिल में आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुई है।

कोलकाता के बेलियाघाटा के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में लौह कबाड़ फैक्टरी में सुबह 10.27 बजे आग लगने की जानकारी के बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दमकल अधिकारी ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

एक दमकल कर्मी ने कहा कि फैक्टरी में आग बुझाने वाला कोई उपकरण नहीं था।

दूसरी घटना कामराहाटी जूट मिल के एक खंड में सुबह करीब साढ़े आठ घटी। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

कुछ जूट उत्पादों के नष्ट होने की सूचना मिली थी लेकिन नुकसान का तत्काल आंकलन नहीं किया जा सका है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version