होम देश नवी मुंबई में बंगले में लगी आग, अपने तीन बच्चों को बचाने...

नवी मुंबई में बंगले में लगी आग, अपने तीन बच्चों को बचाने के बाद व्यक्ति की मौत

मुंबई, 26 जून (भाषा) नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रविवार सुबह बंगले में लगी आग में फंसे अपने तीन बच्चों को बचाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खांडेश्वर पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक अकुर्ली गांव में राजीव ठाकुर (38) नामक एक व्यक्ति के बंगले में आग लग गयी थी। राजीव पेशे से अभिनेता था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राजीव ठाकुर ने बंगले में आग लगने पर अपने तीनों बच्चों को सतर्क किया और उन्हें घर से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। फिर वह अपना लैपटॉप और कुछ आवश्यक दस्तावेज आदि इकट्ठा करने के लिए पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में वापस चला गया, लेकिन वहां राजीव आग में फंस गया और एक नजदीकी अस्पताल में ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई। इस हादसे के समय उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पानी का एक टैंकर मौके पर भेजा गया था। आग बुझाने में करीब दो घंटे लग गए। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version