होम देश असम में सात फरवरी को नरेंद्र मोदी करेंगे रैली, सीएए के लागू...

असम में सात फरवरी को नरेंद्र मोदी करेंगे रैली, सीएए के लागू होने के बाद पहली बार करेंगे दौरा

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सात फरवरी को असम का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे.

narendra-modi-2
फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी/ पीटीआई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के बोडो बहुल कोकराझार नगर में सात फरवरी को एक रैली को संबोधित करेंगे.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बाद मोदी का यह पूर्वोत्तर का पहला दौरा होगा.

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सात फरवरी को असम का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे.

कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के एक सप्ताह बाद मोदी का यह दौरा हो रहा है.

बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का नतीजा बड़े उग्रवादी समूह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1,500 से अधिक उग्रवादियों के हथियार डाल देने के रूप में निकला.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में दिसंबर में होने वाला शिखर सम्मेलन सीएए विरोधी प्रदर्शनों के चलते नहीं हो पाया था.

गुवाहाटी में हाल में हुए ‘खेलो इंडिया’ खेल के उद्घाटन के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे.

Exit mobile version