होम देश उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बस के खाई में गिरने से भारी...

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बस के खाई में गिरने से भारी जनहानि की आशंका

पौड़ी, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल इलाके में मंगलवार शाम 45-50 लोगों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। आपदा नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी।

शादी समारोह के लोगों को लेकर जा रही बस लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव की ओर जा रही थी जो सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, दुर्घटना शाम को करीब साढ़े सात बजे हुई। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अंधेरे के कारण बचावकर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है और गांव के निवासी अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट की मदद से बस में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं।

इस बीच, अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस, जीवनरक्षक उपकरण भी मौके पर भेजे गए हैं और रोशनी का भी इंतजाम किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में बस दुर्घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का दौरा किया।

खबर लिखे जाने तक हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई थी।

हालांकि, बचाव के कार्य में मदद कर रहे राजकिशोर नाम के एक ग्रामीण ने कहा कि हताहतों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version