होम देश विदेशमंत्री जयशंकर इस सप्ताह फिजी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे

विदेशमंत्री जयशंकर इस सप्ताह फिजी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की एक दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जो पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक इस देश की उनकी तीसरी यात्रा होगी।

जयशंकर सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और रायसीना@सिडनी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एएसपीआई) और भारत के ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जयशंकर पिछले साल क्वॉड (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान का संगठन) के विदेशमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने मेलबर्न गए थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 13वें भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री मसौदा संवाद (एफएमएफडी) में भी हिस्सा लिया था।

इसके बाद जयशंकर 15 से 17 फरवरी के बीच नादी में आयोजित 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फिजी में होंगे।

विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मंत्री की यह पहली फिजी यात्रा है।

फिजी में पिछले साल दिसंबर में नयी सरकार बनने के बाद जयशंकर की यात्रा देश में किसी मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की पहली यात्रा होगी।

जयशंकर के फिजी के नए नेतृत्व से द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है। फिजी के उप विदेशमंत्री विमान प्रसाद पिछले सप्ताह भारत की यात्रा पर आए थे।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version