होम देश UP विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बढ़ा एक घंटा, EC ने...

UP विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बढ़ा एक घंटा, EC ने कहा- समय पर होंगे इलेक्शन

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

लखनऊ में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और उसके बाद गुरुवार को ऐलान किया कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि यूपी में समय से ही चुनाव हों. चुनाव आयोग ने लखनऊ में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में सभी दलों से राय ली गई है.

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

मतदान में गिरावट चिंता का विषय

इसके अलावा उन्होंने यूपी में घट रही मतदान प्रतिशत पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 61 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 59 फीसदी मतदान हुआ था. यह चिंता का विषय है कि जिस राज्य में लोगों में राजनीतिक जागरूकता अधिक है, वहां मतदान प्रतिशत कम क्यों है?’

अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लाइव वेबकास्टिंग

चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को लेकर बताया, ‘सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1 लाख मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.’

11 हजार बूथ बढ़ाए गए

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया.इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई.सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की. कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है.इससे 11 हजार बूथ बढ़े हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार बुजुर्गों-दिव्यांगों और कोरोना संक्रमितों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- वर्चुअल रैली के लिए BJP तैयार, चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा उसे मानेंगे : केंद्रीय मंत्री


Exit mobile version