होम देश शर्तों के साथ चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों में दी...

शर्तों के साथ चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों में दी ढील, 500 लोगों की इनडोर बैठकों को मंजूरी

चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया, 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकों की मंजूरी है.

news on Election Commission| ThePrint.in
भारतीय निर्वाचन आयोग के कार्यालय की फाइल फोटो | इसीआई

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. चुनाव आयोग ने 1000 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली रैलियों की अनुमति दी है वहीं 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकों की मंजूरी दी है.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि डोर-टू-डोर अभियान के लिए बीस लोगों को अनुमति है.

आयोग ने अब राजनीतिक दलों के लिए इस हद तक छूट दी है कि अधिकतम 500 व्यक्तियों (मौजूदा 300 व्यक्तियों के बजाय) या हॉल की क्षमता का 50% या एसडीएमए द्वारा निर्धारित निर्धारित सीमा की इनडोर बैठकों की अनुमति है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि, चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया है.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो प्रतिबंध लगाया था जिसको बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया था.

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Exit mobile version