होम देश निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा के लिए 60 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा के लिए 60 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

अगरतला, 25 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा में निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से मतों की गिनती सुनिश्चित करने के वास्ते पहली बार 60 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। मतगणना दो मार्च को होगी।

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. बंदोपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की निगरानी के लिए 60 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उनके 28 फरवरी तक त्रिपुरा पहुंचने की उम्मीद है।’’

बंदोपाध्याय ने कहा कि मुख्य सचिव जे. के. सिन्हा, सीईओ गीते किरण कुमार दिनकरराव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अमिताभ रंजन पहले ही सभी आठ जिलों का दौरा कर चुके हैं और जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकें कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने सभी जिलों के समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version