होम देश हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के आठ और मामले

हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के आठ और मामले

शिमला, 20 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के आठ और मामले सामने आए जिसके बाद इसके कुल मामले बढ़कर 15 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पहले ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण केवल उन लोगों में पाया जा रहा था जो विदेश से आए थे लेकिन अब सामुदायिक स्तर पर भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच मरीजों के कुल 156 नमूनों में कोविड संक्रमण पाया गया जिन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा गया।

उन्होंने कहा कि 156 नमूनों में से 43 की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को प्राप्त हुई और इन 43 में से 29 नमूनों में उत्परिवर्तन की पुष्टि हुई। अधिकारी ने कहा कि 29 में से आठ नमूनों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई और 21 में डेल्टा स्वरूप पाया गया।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version