होम देश ईडी ने धन शोधन के मामले में जेल में कैद महाराष्ट्र के...

ईडी ने धन शोधन के मामले में जेल में कैद महाराष्ट्र के विधान पार्षद अनिल भोसले का बयान दर्ज किया

मुंबई, 17 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पुणे के यरवदा जेल में कैद महाराष्ट्र के विधान पार्षद अनिल भोसले का बयान दर्ज कर रहा है। वह अपने खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले में वहां कैद हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जेल अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें भोसले का बयान दर्ज करने के संबंध में अदालत से मिला अनुमति पत्र दिखाया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ईडी अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार सुबह भी जेल पहुंची और भोसले का बयान दर्ज करना शुरू किया।’’ उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 21 जून तक जारी रहने की संभावना है।

भोसले, जो 2016 और 2019 के बीच शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे, ने कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया और बैंक से 71.8 करोड़ रुपये की निकासी करने की साजिश रची।

अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें 2020 में बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था और 2021 में ईडी ने कथित धन शोधन के मामले में उन्हें हिरासत में लिया था।

भाषा सुरभि सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version