होम देश एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- उनका घोटाले से कोई लेना-देना नहीं, सभी...

एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- उनका घोटाले से कोई लेना-देना नहीं, सभी विपक्षी पार्टियां उनके साथ

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बार्वे ने शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनसे ईडी दफ्तर न जाने की अपील भी की.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार । एएनआई

नई दिल्ली : महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) में 25 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को बयान दिया है. पवार ने कहा, मैं नहीं चाहता कि कानून व्यवस्था खराब हो, इसलिए ईडी दफ्तर नहीं जाने का फैसला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है और सभी विपक्षी पार्टियां उनके साथ हैं.

वहीं मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शरद पवार के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टारगेट किए जाने वाले शरद पवार विपक्ष के नए नेता हैं. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले इस तरह की कार्रवाई सियासी अवसरवाद की पुनरावृत्ति है.

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, मुंबई पुलिस आयुक्त और ज्वाइंट सीपी ने शरद पवार से अनुरोध किया है कि ईडी कार्यालय का दौरा न करें क्योंकि प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं. शरद पवार जी जल्द ही फैसला करेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाने का फैसला किया था. हालांकि, ईडी की ओर से नोटिस नहीं दिया गया है. शरद पवार ने कहा, वह बैंक घोटाले में एफआईआर के खिलाफ ईडी दफ्तर जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बार्वे ने शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनसे ईडी दफ्तर न जाने की अपील भी की. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) में 25 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले में शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के साथ ही अन्य राजनेताओं और कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Exit mobile version