होम देश अर्थजगत जेरोधा फंड हाउस का एयूएम 40 दिन में 500 करोड़ रुपये बढ़ा,...

जेरोधा फंड हाउस का एयूएम 40 दिन में 500 करोड़ रुपये बढ़ा, 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) जेरोधा और स्मालकेस के संयुक्त उपक्रम (जेवी) जेरोधा फंड हाउस की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) सिर्फ 40 दिन में 500 करोड़ रुपये बढ़ गई हैं। इससे संयुक्त उद्यम का एयूएम 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

फंड हाउस का एयूएम 15 फरवरी को 500 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा था।

कंपनी के एयूएम में पहले 500 करोड़ रुपये लगभग तीन महीने में जुड़े थे जबकि 500 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा सिर्फ 40 दिन में पा लिया।

स्मालकेस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वसंत कामत ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यह देखकर खुशी हुई कि जेरोधा फंड हाउस पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है और केवल 40 दिन में संपत्ति दोगुनी होकर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। यह सूचकांक-आधारित निवेश उत्पादों के लिए बढ़ती मांग का प्रतिबिंब है और हम सभी प्रतिक्रियाओं और विचारों के लिए आभारी हैं।”

पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिलने के बाद जेरोधा फंड हाउस ने अक्टूबर, 2023 में म्यूचुअल फंड क्षेत्र में कदम रखा था। इससे पहले, पिछले साल अप्रैल में जेरोधा ने एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी बनाने के लिए अमेजन समर्थित स्मालकेस के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया था।

वर्तमान में, 45 म्यूचुअल फंड कंपनियां 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिसंपत्ति आधार का प्रबंधन कर रही हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version