होम देश अर्थजगत पक्षी के टकराने से एआईएक्स कनेक्ट के विमान की विंडशील्ड में दरार...

पक्षी के टकराने से एआईएक्स कनेक्ट के विमान की विंडशील्ड में दरार पड़ी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) विमानन कंपनी एआईएक्स के एक विमान की विंडशील्ड में शुक्रवार रात पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई और विमान को राष्ट्रीय राजधानी में वापस उतरना पड़ा।

एआईएक्स कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, का यह विमान दिल्ली से सूरत जा रहा था।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान को फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है।

प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”दिल्ली से सूरत के लिए उड़ान भरने वाले एआईएक्स कनेक्ट के एक विमान ‘वीटी-एनएजी’ की विंडशील्ड में एक पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई, जिसके बाद उसे वापस दिल्ली में उतारा गया। ”

एयरलाइन का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो रहा है और दोनों कंपनियां एयर इंडिया समूह का हिस्सा हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version