होम देश अर्थजगत भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन, यूरोप के...

भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन, यूरोप के मंत्री पुरस्कृत

लंदन, 19 नवंबर (भाषा) लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स परिसर में आयोजित भारत-यूरोप कारोबारी मंच (आईईबीएफ) के एक समारोह में ब्रिटेन और यूरोप के मंत्रियों को भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को आयोजित हुए इस समारोह में ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी और डिजिटल मंत्री पॉल स्कली, न्याय विभाग के मंत्री मार्क फ्रीर और माल्टा के अर्थव्यवस्था मंत्री सिलिवियो स्कीमब्री को उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया।

स्कली ने कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही बातचीत काफी महत्वपूर्ण है, हालांकि द्विपक्षीय संबंध इससे कहीं आगे बढ़ चुके हैं।

उन्होंने इस मौके पर भारतीय अर्थव्यवस्था की क्षमताओं को भी रेखांकित किया।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version