होम देश अर्थजगत नोएडा हवाईअड्डे पर रेडियो नेविगेशन प्रणाली की जांच-परख वाली उड़ान शुरू

नोएडा हवाईअड्डे पर रेडियो नेविगेशन प्रणाली की जांच-परख वाली उड़ान शुरू

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने इस सप्ताह पहली टर्बोप्रॉप विमान उड़ान के साथ जमीन से संचालित रेडियो नेविगेशन प्रणाली को परखना शुरू कर दिया।

इस हवाईअड्डे से वाणिज्यिक परिचालन इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। यह राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 75 किलोमीटर दूर जेवर में स्थित है।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एनआईए) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘… बीचक्राफ्ट किंग एयर बी300 विमान को आसमान में ले जाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नेविगेशन उपकरण त्रुटिहीन रूप से काम करते हैं।’

इस दौरान सटीक माप उपकरणों से सुसज्जित विशेष विमान हवाईअड्डे के हवाई क्षेत्र के चारों ओर पूर्व-निर्धारित रूपरेखा में उड़ान भरते हैं। इसके जरिये उड़ान भरने और उतरने से संबंधित प्रणालियों और दूरी मापने वाले उपकरण की परख की जाती है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version