होम देश अर्थजगत आईएएफ की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, रुपया भी कमजोर

आईएएफ की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, रुपया भी कमजोर

भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है.

share market crash
फोटो-सोशल मीडिया

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है. शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 363.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,849.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 113.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.75 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 237.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,975.75 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.8 अंकों की कमजोरी के साथ 10,775.30 पर खुला.

डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 28 पैसे की कमजोरी के साथ 71.26 पर खुलने के बाद 71.15 पर बना हुआ था. उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो और पौंड में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई.

एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-करेंसी व ऊर्जा विश्लेषक बताते हैं कि नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में हवाई हमले की खबर आने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की आशंकाओं से शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, जिससे देसी मुद्रा में कमजोरी आई है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.24 पर बना हुआ था.

Exit mobile version