होम देश अर्थजगत राज्यों की कर्ज लागत घटकर 7.90 प्रतिशत पर

राज्यों की कर्ज लागत घटकर 7.90 प्रतिशत पर

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) राज्यों को कर्ज की लागत के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है। पिछले सप्ताह राज्यों के कर्ज की लागत करीब आठ प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जो मंगलवार को मामूली घटकर 7.90 प्रतिशत रह गई।

राज्यों के कर्ज की भारित औसत लागत राज्य विकास ऋण (एसडीएल) की ताजा नीलामी में 0.06 प्रतिशत घटकर 7.90 प्रतिशत रह गई है। मंगलवार को नौ राज्यों ने सामूहिक रूप से 18,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के विश्लेषण के अनुसार, यह सप्ताह के लिए शुरुआत में लगाए गए 24,000 करोड़ रुपये के अनुमान से 22 प्रतिशत कम है।

सप्ताह के दौरान कर्ज के लिये कुल बांड बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी वजह यह है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और गोवा ने नीलामी में भाग नहीं लिया। हालांकि, इन राज्यों ने 9,800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने का संकेत दिया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version